हरिद्वार लोकसभा : क्या अंमरीश तोड़ पायेंगे अपनी हार का तिलिस्म
UK Dinmaan
हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशी अंमरीश कुमार को उम्मीदवार बनाया है। अंमरीश कुमार काफी अनुभवी और कद्दावर नेता माने जाते हैं। वहीं, उनका सीधा मुकाबला बीजेपी के निर्वतमान सांसद निशंक से है।
हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अंमरीश कुमार उत्तराखंड की राजनीति में काफी सक्रिय हैं। राज्य गठन से पहले अंमरीश कुमार उत्तर प्रदेश से विधायक भी रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में उन्हें बेस्ट विधायक का अवार्ड भी मिल चुका है। हालांकि, उत्तराखंड बनने के बाद अंमरीश कोई चुनाव नहीं जीते। बावजूद इसके हरिद्वार क्षेत्र में अंमरीश कुमार का अपना मजबूत जनाधार है। समाजवादी पार्टी में रहते हुए अंमरीश कुमार के नेतृत्व में ही साल 2004 में हरिद्वार संसदीय सीट पर सपा उम्मीदवार राजेश कुमार की जीत हुए थी। हालांकि, रामपुर तिराहे कांड का असर उत्तराखंड की राजनीति पर गहरा पड़ा और धीरे-धीरे पार्टी का सूबे में जनाधार खत्म ही होता चला गया।
ऐसे में अंमरीश कुमार ने समाजवादी पार्टी से अपना नाता तोड़ा और अपना ही दल बना लिया। मगर राजनीति में कुछ खास न होता देख अमरीश कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए। साल 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण उन्होंने हरिद्वार विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोकी और बीजेपी उम्मीदवार मदन कौशिक को कड़ी टक्कर दी। जबकि, वोटों के मामले में दूसरे स्थान पर रहे।
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अंमरीश ने एक बार फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया और रानीपुर विधानसभा सीट से पार्टी टिकट पर चुनाव लड़कर हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में लोकसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस ने उन पर हरिद्वार सीट से दांव खेला है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अपनी हार के सिलसिले को तोड़ पाते हैं कि नहीं।