सीएम ने किया उत्तराखण्ड राज्य की अधिकृत ‘‘टोपी’’ का अनावरण

UK Dinmaan

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड राज्य के लिए अधिकृत ‘‘टोपी’’ का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टोपी किसी भी देश राज्य अथवा क्षेत्र के लोगों की पहचान और सभ्यता को दर्शाती है। टोपी सम्मान एवं संस्कार का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह टोपी उत्तराखंडी के नागरिकों के सम्मान को दर्शाने का प्रयास है। इस टोपी को उत्तराखण्ड के हथकरघा उद्योग से उत्पन्न रेशम के कपड़े पर ऐंपण कला, राज्य पक्षी मोनाल, राज्य वृक्ष बुरांश, कुमाऊँ रेजीमेंट और गढ़वाल राइफल के रंगों से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया है।
इस टोपी को ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के फैशन डिजाइन विभाग के विद्यार्थियों द्वारा अपने ब्रांड ‘स्वयं’ के अन्तर्गत तैयार किया गया है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत, श्री यशपाल आर्य, श्री हरक सिंह रावत, श्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार, अपर मुख्य सचिव डॉ रणवीर सिंह, श्री ओमप्रकाश, श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव वित्त अमित नेगी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *