नाराज बाबा रामदेव ने कहा, सर्वदलीय भी हूँ और निर्दलीय भी
UK Dinmaan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुलकर साथ देने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने आगामी लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कहा कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता। यह कह कर बाबा रामदेव ने मोदी सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते सीधे-सीधे सवाल भी खड़े कर दिये।
बता दें कि बाबा रामदेव मदुरै में कल कहा था कि कि राजनीतिक स्थिति बहुत दुविधापूर्ण है। हम नहीं कह सकते हैं कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। इतना ही नहीं, स्वामी रामदेव ने 2019 के लोकसभा चुनाव के समर्थन को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि, ’मैं ना किसी का समर्थन करता हूं ना विरोध। हमारा उद्देश्य सांप्रदायिक या हिंदू भारत बनाना नहीं।
बाबा रामदेव ने साफ कर दिया है कि वह आमागी लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 में उन्होंने खुलकर नरेंद्र मोदी का इसलिए साथ दिया था क्योंकि तब संकट का समय था जो अब नहीं है। इसलिए अब वो सर्वदलीय भी हैं और निर्दलीय भी। उन्होंने कहा कि मैंने खुद को राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण, शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य जैसे अन्य मुद्दों के लिए समर्पित किया है। इसलिए, मैं खुद को गैर-राजनीतिक, स्वतंत्र व्यक्ति के रूप में देखता हूं।