दून में अतिक्रमण अभियान चलाने की आवश्यकता नहीं : गामा

UK Dinmaan

देहरादून में नए मेयर के शपथ लेते ही विकास के कार्यों में तेजी को लेकर जो उम्मीदें जनता को बंधी थी धराशयी होती दिख रही है।

जनता को उम्मीद थी कि नये मेयर द्वारा शहर में रूके अतिक्रमण पर दुबारा तेजी के कार्य किया जायेगा। लेकिन चुनाव के कारण रूके हुए़ अतिक्रमण अभियान को लेकर मेयर गामा ने एक ऐसा बयान दे दिया जो गले से नहीं उतर रहा। इस बयान पर गामा लोगों के निशाने पर भी आ गये।
मेयर गामा ने कुर्सी संभालते ही शहर में चल रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर बचकाना बयान दे दिया। मेयर ने कहा कि अब शहर में अतिक्रमण अभियान चलाने की आवश्यकता नहीं है।

आखिर क्यों मेयर गामा को दून से अतिक्रमण हटाने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है। ऐसे में मेयर के इस बयान पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं।

दूसरी तरफ इस मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने वाले मनमोहन लखेड़ा का कहना है कि देहरादून में अभी तक सिर्फ 50 प्रतिशत ही अतिक्रमण की कार्रवाई हुई है और बाकि 50 प्रतिशत बाकी है। उन्होंने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी की सूची में तो शामिल हो गया है, लेकिन अब मेयर के मुताबिक शहर से अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में अतिक्रमण हटाई बिना कैसे देहरादून शहर स्मार्ट बन पाएगा। उन्होंने कहा कि क्या मेयर गामा हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार कर खुद ही जज बन बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *