भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा
UK Dinmaan
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने आज इस्तीफा दे दिया। उर्जित पटेल ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
बात दें कि हाल में केंद्रीय बैंक की स्वायत्ता को लेकर केंद्रीय बैंक और सरकार के बीच तनाव पैदा हो गया था। हालांकि इस विवाद के बाद केन्द्र सरकार में बयान दिया था कि उसके और केन्द्र सरकार के बीच स्वायत्तता को लेकर कोई विवाद नहीं हैं।
केन्द्र सरकार और आरबीआई के विवाद के बीच केन्द्र सरकार द्वारा आरबीआई के खजाने में पड़े सिक्योरिटी डिपॉजिट को लेकर था। रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्र सरकार केन्द्रीय रिजर्व से अधिक अंश की मांग कर रहा था।
उर्जित पटेल ने इस्तीफा के बाद कहा कि आरबीआई में काम करना मेरे लिए गर्व की बात रही। इस दौरान आरबीआई के अधिकारियों, प्रबंधन और स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला। मैं आरबीआई बोर्ड के सभी निदेशकों और सहकर्मियों का शुक्रिया अदा करता हूं”।
उर्जित पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर थे। उन्हें सितंबर 2016 में तीन साल के लिए इस पद पर गवर्नर नियुक्त किया गया था। उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी।