हरक सिंह रावत का खुलासा : तिवारी सरकार गिराने के लिए 28 विधायकों को कर लिया था इक्कट्ठा
UK Dinmaan
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा शीत कालीन सत्र की शुरुआत एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि देने के बाद हुई। इस दौरान सीएम रावत व प्रकाश पंत ने सदन को सम्बोधित किया।
वहीं स्व. नारायण दत्त तिवारी जी को श्रद्धांजलि देने के बाद भाजपा के कद्दावर नेता व कैबिनेट हरक सिंह रावत के बयान से सदन में खलबली मच गई।
कैबिनेट मंत्री ने डाॅ हरक सिंह रावत ने किहा कि 2003 में जैनी प्रकरण के बाद उन्होंने भाजपा से मिलकर एनडी तिवारी की सरकार गिराने के लिए 28 विधायकों को इक्कट्ठा कर लिया था।
हरक ने कहा कि उस दौरान भगत सिंह कोश्यारी से बात हुई थी। कोश्यारी ने प्रमोद महाजन से बात कराई थी लेकिन विजय बहुगुणा के हस्तक्षेप के कारण तिवारी की सरकार गिराने का इरादा टाल दिया।