नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का रविवार को होगा ‘शपथ’ ग्रहण
UK Dinmaan
दून नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार सुबह 11 बजे तय कर दिया गया है।
समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद और विधायकों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ आम जनता के लिए भी व्यवस्था की गई है।
रविवार सुबह 11 बजे मंडल आयुक्त मेयर को गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। फिर मेयर की ओर से पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। पार्षद दस-दस के ग्रुप में शपथ लेंगे।
नगर निगम एक्ट के तहत शपथ ग्रहण को ही बोर्ड की पहली बैठक माना जाता है। समारोह में मेयर समेत सभी पार्षद बैठते हैं तो वो ही बोर्ड बैठक कहलाती है। इस दिन अलग से कोई भी बोर्ड बैठक नहीं होगी। इसके साथ ही मेयर की ओर से शपथ लेते ही उन्हें चार्ज मिल जाएगा।