डिब्बों में बिक रही उत्तराखंड की शुद्ध हवा
UK Dinmaan
उत्तराखंड हिमालयी की शुद्ध हवा अब आन लाइन बिकने लगी है। अमेजन आॅन लाइन शाॅपिंग में एक डिब्बे की कीमत करीब 550 रुपये है। एक पैकिंग से 160 बार हिमालय की शुद्ध हवा ली जा सकती है।
प्योर हिमालयन एयर नाम से डिब्बों में उत्तराखंड की हवा बेच जा रही है। उत्तराखंड के हिमालयी इलाकों से हवा को कंप्रेस कर खास किस्म की पैकिंग में भरा गया है। डिब्बे पर दर्ज जानकारी में कंपनी दावा करती है कि हवा उत्तराखंड के चमोली जिले के रूपकुंड बेस कैम्प से डिब्बाबंद की गई है।
वहीं लोगों को शुद्ध हवा बेचने का यह तरीका काफी पसंद आ रहा है। वे इसे प्रदूषण से निपटने में सहायक करार दे रहे हैं। वेबसाइट पर हिमालयी शुद्ध
हवा को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक आ रही है।
चीन से लेकर पश्चिम के कई देशों में यह कारोबार खूब चलता है। वहां इस तरह की शुद्ध हवा की काफी मांग है।
जहां निजी कंपनियां उत्तराखंड की हवा को बेचकर लाखों रुपये कमा रही हैं। वहीं राज्य कर विभाग के अनुसार, फिलहाल ऐसी किसी कंपनी की जानकारी उन्हें नहीं है, जो हिमालय की डिब्बा बंद शुद्ध हवा को कंप्रेस कर बेच रही है।