राजनीति करने नहीं मैं सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूँ: उद्धव ठाकरे
UK Dinmaan
“हर हिन्दू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार”
अयोध्याः शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अयोध्या में कहा कि मैं कोई राजनीति करने नहीं आया हूं, बल्कि सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं। उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैं श्री राम चंद्र का दर्शन करने आया हूं। राम लला और हिन्दुत्व को क्या कभी हम भूल सकते हैं’। उन्होंने राम मंदिर निर्माण में देरी को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम का मंदिर होना ही चाहिए। आज मैं सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं। कुंभकर्ण छह महीने सोता था और छह महीने जागता था… आज के कुंभकर्ण पिछले चार साल से सोये हुए हैं’। ठाकरे ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे, तब मिली जुली सरकार थी। उस समय यह कार्य कठिन हो सकता था, लेकिन आज की सरकार ताकतवर सरकार है, केन्द्र में भी और उत्तर प्रदेश में भी… अध्यादेश लाना चाहते हैं लाइये, कानून बनाना चाहते हैं, कानून बनाइये. शिवसेना उसका पूरा समर्थन करेगी’।
ठाकरे ने कहा, ‘मैं भूलने वालों को याद दिलाने आया हूं कि जल्द मंदिर बनाइये … सीने में दम होना चाहिए, हृदय होना चाहिए। देश और विश्व के हिन्दू कंधे से कंधा मिलाकर मंदिर निर्माण में सहभागी होना चाहते हैं‘। उन्होंने कहा कि अटल जी ने कहा था कि अब हिन्दू मात नहीं खाएगा, तो अब हिन्दू चुप नहीं बैठेगा। शिवसेना प्रमुख ने उपस्थित जनसमूह से नारा लगवाया, “हर हिन्दू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार”। उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिन, महीने, साल और पीढ़ियां निकल गयीं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। पहले बताओ कि मंदिर कब बनाओगे। बाकी बात बाद में होती रहेगी। उद्धव ठाकरे ने मांग की है कि राम मंदिर निर्माण के लिए तिथि की घोषणा की जाए।
आपको बता दें कि अयोध्या में रविवार को होने वाली धर्मसभा से पहले माहौल फिर से गरमाता नजर आ रहा है।
(इनपुट- भाषा से भी)