पहले मंदिर फिर सरकार, शिव सेना ने दिया नारा
UK Dinmaan
शिवसेना कार्यकर्ताओं जत्था आज मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुआ। उद्धव ठाकरे अयोध्या की जमीन से राम मंदिर निर्माण की हुंकार भरेंगे। ठाकरे अयोध्या में पुजारियों और साधु-संतों के साथ बैठक करेंगे। अयोध्या मुद्दे को लेकर शिवसेना प्रमुख लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। बात दें कि उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि 15 लाख की तरह क्या राम मंदिर भी एक जुमला है।
उधर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या दौरे के लिए गुरुवार को पुणे के शिवनेरा किले से मिट्टी ली। पुणे के जुन्नार तहसील में स्थित यह किला मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी की जन्मस्थली है। ठाकरे ने मुंबई में शिवसेना की विजयादशमी रैली के दौरान ऐलान किया था कि वह मिट्टी लेकर 25 नवंबर को अयोध्या पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राम मंदिर के निर्माण को लेकर सवाल करेंगे।
शिवनेरी किला पहुंचे ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अयोध्या दौरे के लिए मिट्टी उठाई। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी पार्टी के अभियान को तेजी देने के उद्देश्य से ठाकरे ने ‘पहले मंदिर, फिर सरकार का नारा दिया है।