राज्य सरकार राजधानी के मसले को अविलंब सुलझाये : सुमन गौड़
UK Dinmaan
देहरादून। प्रदेश के स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाये जाने की मांग को लेकर गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान का धरना 62 वें दिन में प्रवेश कर गया। धरना स्थल पर चंडीगढ़ से आयेे हास्य कलाकार भगवान चंद और सुमन गौड़ ने संघर्ष स्थल पर आंदोलनकारियों से राजधानी के सवाल पर गंभीर विमर्श किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने राज्य सरकार से राजधानी के मसले को अविलंब सुलझाने का अनुरोध तथा गैरसैंण राजधानी बने पुरजोर तरीके से वकालत की।
हास्य कलाकार सुमन गौड़ ने पहाड़ों के पिछड़ापन को दूर करने के लिए ठोस नीतियों बनाये जाने पर बल दिया। वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश जुयाल ने गैरसैंण राजधानी आंदोलन को एक जायज लड़ाई और सही समय पर उठाई जा रही आवाज बताया।
गैरसैण अभियानकर्मी मनोज ध्यानी ने प्रवास से संघर्ष स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन देने आए हास्य कलाकारों का स्वागत व धन्यवाद किया करते हुए उन्हें आंदोलन की विचारधारा व भावी योजना से अवगत कराया।
गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान के 62 वें दिन धरना कार्यक्रम में उपस्थिति व कार्यक्रम को समर्थन देने वालों में मनोज ध्यानी, हर्ष मैंदोली, श्रीमती विनीता मैंदोली, रविन्द्र नाथ कौशिक, इं. ए. पी. जुयाल, संजय थपलियाल, जनमंच के अध्यक्ष मनमोहन लखेडा, एन.एन.भट्ट, ज्योत्सना असवाल, आरती भट्ट, सुमन डोभाल काला, सुनीता खण्डूरी, पवनेश, प्रकाश उनियाल, किरण किशोर सिंह, सोहन सिंह रावत, जीतमणी पैन्यूली, डाॅ. हरीश मैखुरी, राकेश चन्द्र सती, जगदीश भारती आदि सम्मिलित रहे।