एनएच 74 भूमि घोटाले में दो आईएएस अधिकारी निलंबित
UK Dinmaan
उत्तराखंड सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-74 से जुड़े घोटाले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए दो आईएएस अधिकारी पंकज कुमार पांडेय और चंद्रेश कुमार यादव को निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए। मामला वर्ष 2011 से 2016 के बीच प्रस्तावित एन एच 24 के लिए कृषि भूमि अधिग्रहण घोटाले का है।
बता दें कि ऊधमसिंह नगर जिले रुद्रपुर में नेशनल हाइवे 74 के भूमि अधिग्रहण में दौरान मुआवजा घोटाला के रूप में सामने आया था। आईएएस पंकज कुमार पांडेय और आईएएस चंद्रेश यादव जिलाधिकारी इस अवधि के दौरान ऊधमसिंह नगर जिले में आर्बिटेटर की भूमिका में थे। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि मुआवजा देने के लिए भू-उपयोग बदला गया है।
कुछ समय पूर्व एसआइटी ने शासन को भेजी जांच रिपोर्ट में दो आइएएस अधिकारियों की संलिप्तता की बात कही थी। एसआइटी रिपोर्ट के बाद शासन दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी तलब किया है। जिस पर आज मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।