खिर्सू: खुदाई में मिले चांदी के सिक्के
UK Dinmaan
पौड़ी जिले के विकासखंड खिर्सू के कठूड़ गांव में मंदिर के प्रवेश द्वार की खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के मिले हैं। जिसको ग्राम प्रधान एवं पूर्व प्रधान ने आज जिलाधिकारी सुशील कुमार के सुपुर्द कर दिया। वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर 329 सिक्कों को सीलबंद कर पुरातत्व विभाग को सौंप दिया गया है।
बता दें इन दिनों कठूड़ गांव में इन दिनों भैरवनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार का निर्माण चल रहा है। ग्राम प्रधान श्रवण थपलियाल एवं पूर्व प्रधान मेहरबान सिंह ने बताया कि गत तीन दिन पूर्व मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण हेतु खुदाई के दौरान उक्त घड़ा मिला। जिसको जिलाधिकारी सुशील कुमार के सुपुर्द कर दिया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी की मौजूदगी में सिक्कों को गिनती की गई, गिनती में 329 सिक्के मिले।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी व पुरातत्व विभाग के अधिकारी के हवाले करते हुए विविधक कार्यवाही करने एवं उक्त सामग्री के ऐतिहासिक जानकारी जुटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्कता हुई तो संबंधित क्षेत्र की और खुदाई तथा शोध के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।