आरटीआई को कमजोर करने के प्रयासों पर लगाम लगाए जाने की मांग को लेकर सामूहिक मौन उपवास

आरटीआई लोक सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित पर्वतीय गांधी स्व. इन्द्रमणी बडोनी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर
आरटीआई को कमजोर करने के प्रयासों पर लगाम लगाई जाने एवं सूचना आयोग में निष्पक्ष सूचना आयुक्तों की शीघ्र नियुक्ति की मांगो को लेकर स्व. इन्द्रमणी बडोनी की प्रतिमा के समक्ष सामूहिक मौन उपवास किया।

आरटीआई कार्यकर्ताओं ने मांग की कि आरटीआई कार्यकर्ताओं एवं व्हिसल ब्लोअर्स की सुरक्षा हेतु व्यापक कानूनी प्रावधान लागू किये जाये व समस्त अपीलीय सुनवाई की वीडियो एवं आडियो रिकार्डिंग की जाय।

आरटीआई नियमावली बनाने के माध्यम से आरटीआई नियमावली से छेड़छाड़ न करने तथा केन्द्र सरकार लोकपाल व राज्य सरकार लोकायुक्त कानून को अविलम्ब लागू करने, पारदर्शिता और सुशासन के अनुपालन को सुनिश्चित किये जाने की मांग की।

इस अवसर पर कार्यक्रम में आरटीआई लोक सेवा के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, ओर्गेनाईजेशन फार ह्यूमन राईट्स एन्ड एन्वायरमेन्ट के अध्यक्ष भास्कर चुग, उपाध्यक्ष सुरेंद्र रावत, महासचिव अजय शाह, कर्नल सेनि. बी. के. नौटियाल, आर टी आई क्लब के अमर सिंह धुन्ता, वाई बी शर्मा, अशोक वर्मा, के आर कुकरेती, आर. पी. वर्मा, सरदार हरिकिशन सिंह, डी. पी. वर्मा, रविन्द्र प्रधान, नयी दिशा के संस्थापक अमर सिंह कश्यप, विकास शर्मा, डा. मुकुल शर्मा, मनोज बिज्लवाण, बदर सिंह रावत, प्रभात डंडरियाल, सुशील त्यागी, हरजिन्दर सिंह, किरण किशोर भण्डारी, सोहन सिंह रावत, अजय नारायण शर्मा, संजय सिंह गुसाई, अचिन बहुगुणा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *