धुमाकोट बस दुर्घटना में मृतकों व घायलों के लिए प्रधानमंत्री ने दिये एक करोड़, दो लाख, पचास हजार की राशि
UK Dinmaan
पौड़ी जनपद के धुमाकोट क्षेत्र में एक जुलाई को हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों तथा घायलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक करोड दो लाख पचास हजार रूपये की मुआवजा राशि जिला प्रशासन को भेजी है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से जारी इस धनराशि के तहत मृतकों को दो लाख तथा घायलों को पचास हजार रूपये दिये जाएंगे।
बता दें कि जनपद में रविवार एक जुलाई को धुमाकोट में हुए बस दुर्घटना में 48 की मौत तथा 13 लोग गंभीर घायल हो गये थे। घटना पर प्रधानमत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर के माध्यम से गहरा दुःख जताया था।
जिलाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मुआवजा राशि देने को लेकर दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि को जिला प्रशासन के भारतीय स्टेट बैंक के पौड़ी शाखा को प्राप्त हो गई है। धनराशि को शीघ्र ही संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारियों के माध्यम से मृतकों के परिजनों तथा घालयों को वितरित की जाएगी। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी को धनराशि वितरण होने के बाद लाभार्थी से उपयोगिता प्रमाण पत्र भी प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं।