बैंक में चली गोली, बच्चे से गार्ड की गन का ट्रिगर दबा
UK Dinmaan
सबदरखाल के एसबीआई बैंक की शाखा में बच्चे से गोली चलने का मामला प्रकाश में आया था। बैंक में गोली चलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूत्रों के अनुसार गोली जमीन में लगी जिस कारण बैंक में कोई कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना मिलने पर सीओ सदर ने बैंक का निरीक्षण किया और मामले की जांच व मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर उन्होंने थाना प्रभारी देवप्रयाग को निर्देश दिए हैं।
पुलिस के अनुसार सबदरखाल में एसबीआइ बैंक कर्मी कैश ला रहे थे। पुलिस के अनुसार करीब सात साल के एक बच्चे ने गार्ड की गन का ट्रिगर दबा दिया। इससे बंदूक से चली गोली जमीन से टकरा गई, जिससे बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि गनीमत यह रही कि घटना से किसी तरह का बड़ा हादसा नहीं हुआ। बैंक कर्मियों ने किसी तरह माहौल को शांत किया और घटना की सूचना पर पुलिस को दी। सीओ सदर धन सिंह तोमर ने बैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना देवप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच व मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए।
वहीं प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग प्रमोद शाह ने बताया कि मामले में गार्ड के खिलाफ लापरवाही बरते जाने को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।