जंगल में रास्ता भटके ग्रामीणों को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल बचाया

Chaubattakhal तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दीवा मंदिर दर्शन को गए पांच ग्रामीण जंगल में रास्ता भटक गए। सूचना मिलने के बाद सतपुली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने करीब 14 किमी. खड़ी चढ़ाई तय कर सभी ग्रामीणों के सकुशल बचा लिया। एक ग्रामीण को चोट आई है। जिसे राजकीय चिकित्सालय नौगांवखाल में भर्ती किया गया है।

रविवार रात करीब साढ़े दस बजे जिला नियंत्रण कक्ष पौड़ी से सतपुली थाने को सूचना मिली। जिसमें Chaubattakhal तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गवाणी गांव के जंगल में पांच लोगों के भटकने की सूचना मिली। जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही। सूचना पर तत्काल थाना सतपुली पुलिस व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रविवार रात करीब डेढ़ बजे रेस्क्यू टीम गवाणी से आगे झलपाणि गांव पहुंची व वहां से जंगल में भटके उक्त लोगों से संपर्क कर सुरक्षित स्थान पर रुकने के निर्देश दिए। साथ ही झलपाणि के कुछ ग्रामीणों से संपर्क किया।

इसके बाद बाद टीम भटके हुए ग्रामीणों के पास पहुंच गई। जंगल में भटके लोगों में ग्राम चमनाऊ निवासी शैलेंद्र सिंह गुसाईं पुत्र डबल सिंह गुसाईं, शरद गुसाई पुत्र योगेंद्र सिंह गुसाईं, रविद्र गुसाईं पुत्र योगेंद्र सिंह गुसाईं, देवेंद्र गुंसाई पुत्र योगेंद्र सिंह गुसाई व जयपाल सिंह राणा पुत्र संतन सिंह राणा शामिल हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि 10 जून को दीवा माता मंदिर में दर्शन करने हेतु पहुंचे। तेज बारिश होने के कारण वे रास्ता भटक गए। बताया कि रास्ते की तलाश के दौरान शैलेंद्र पहाड़ी से फिसल गया और चोट लगने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हो गया। पुलिस टीम ने शैलेंद्र को स्ट्रेचर पर लेटा कर स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से करीब 14 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क पर पहुंचाया। जहां से 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से उन्हें राजकीय चिकित्सालय नौगांवखाल में भर्ती किया गया। अन्य सभी ग्रामीण पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *