सरकार से नाराज परिवार ने शादी के कार्ड पर छपवाया ‘हमारी भूल-कमल का फूल’

ताजा मामल मध्य प्रदेश के सागर जिले में है। राज्य सरकार से आमजन इतना खफा है कि अब विरोध स्वरूप वह शादी जैसे शुभ अवसर पर भी सरकार की आलोचना करना नहीं भुल रहा और शादी कार्ड के माध्यम से विरोध प्रकट कर रहा है।
ऐसा विरोध पहले गुजरात के व्यापारियों ने इस पंचलाइन प्रयोग कर बीजेपी का विरोध किया था। किन्तु इस बार मध्य प्रदेश में ऐसा विरोध ‘हमारी भूल-कमल का फूल’ शादी के कार्ड पर सामने आया है।

6 फरवरी को सागर में देवरी तहसील के राजेन्द्र की बिटिया रागिनी की शादी है, शादी के लिये खेत गिरवी रखने की नौबत आ गई क्योंकि बेटा अनुराग जैन जो 2010 में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नियुक्त हुआ था, उसके साथ करीब 473 कर्मचारियों को सरकार ने नौकरी से निकाल दिया है।

अनुराग की मां अनीता ने कहा, हमारा लड़का 7 साल पहले नौकरी करता था, जून में सेवा खत्म कर दी, घर में आय का कोई साधन नहीं है। हमने खेती गिरवी रखी है, लोगों से उधार लिया है। हमने जिंदगी में एक ही गलती की कि बीजेपी को वोट दिया। वहीं अनुराग ने कहा अभी हमने कार्ड पर छपवाया है, आगे बच्चों की स्कूल ड्रेस में, फिर घर के बाहर बैनर भी लगवाएंगे। सरकार नौजवानों को नौकरी देने की बात कह रही है लेकिन हकीकत में उनसे नौकरी छीनी जा रही है।

जहां एक तरफ शादी का ये कार्ड सुर्खियों बटोर रहा है तो दूसरी तरफ, कांग्रेस मामले पर हमलावर है। ये संकेत है भाजपा से समाज का हर वर्ग क्षुब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *