पीएम ने नेतन्याहू को गले लगाकर किया स्वागत, प्रोटोकॉल तोड़ पहुंचे एयरपोर्ट
नई दिल्ली: भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा संबंध को प्रगाढ़ करने के लिए आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। नेतन्याहू का स्वागत करने के लिए खुद पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने नेतन्याहू को गले लगाकर स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने एक साथ हाथ उठाकर दोनों देशों के प्रगाढ़ रिश्तों का संकेत दिया।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ एयरपोर्ट से इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू सीधे तीन मूर्ति मार्ग पहुंचे। दिल्ली के तीन मूर्ति मेमोरियल पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नेतन्याहू ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा भी मौजूद थी।
15 सालों में यह पहला मौका है जब इजरायल के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आए हैं। इससे पहले वर्ष 2003 में इजरायल के तत्कालीन प्रधानमंत्री एरियल शेरोन भारत आए थे। नेतन्याहू ऐसे मौके पर भारत आ रहे हैं जब दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों ने 25 वर्ष पूरे किए हैं।
भारत यात्रा पर बेंजामिन गुजरात में पीएम मोदी और सीएम रूपाणी के साथ गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि 17 जनवरी को हवाई अड्डे से लेकर साबरमती आश्रम तक यह रोड शो हो सकता है. अहमदाबाद यात्रा के दौरान दोनों नेता दो सेंटर आफ एक्सीलेंस का दौरा करेंगे और ऐसे ही एक अन्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे।