जीरो नंबर, फिर भी SBI ने दी नौकरी
एक ओर नौकरी हासिल करने लिए युवाा आज कड़ी मेहनत कर रहे है वही स्टेट बैंक की भर्ती में एक ऐसा मामला सामने आया कि सब भौचक्के रह गये। जी हां स्टेट बैंक ने एक ऐसे उम्मीदवार को नौकरी दे दी जिसको कम नम्बर नहीं बल्कि जीरो नम्बर मिले है।
अखबार दैनिक भास्कर के मुताबिक बैंक में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी सामने आई है और अब गणित विषय में जीरो नंबर हासिल करने वाले उम्मीदवार की जॉइनिंग भी हो गई है। खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी इस गड़बड़ी की चर्चा हो रही है। मामला उजागर होने के बाद अन्य उम्मीदवारों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की है।
वहीं हाइकोर्ट अगली सुनवाई में सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने का आदेश दिया है और जीरो नंबर वाले उम्मीदवारों की नौकरी को लेकर फैसला किया जाएगा। हालांकि बैंक का कहना है कि बैंक कट-ऑफ कम भी कर सकता है। बता दें कि जीरो नंबर लाने वाले उम्मीदवारों में एक ही नहीं बल्कि 3 उम्मीदवारों का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि बैंक समय समय पर कई पदों के लिए भर्ती निकालता है और इसी क्रम में पीओ पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के माध्यम से 2313 पीओ पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें 9 लाख से उम्मीदवारों ने भाग लिया था।