सरकारी सिस्टम से हार गया व्यापारी

UK Dinmaan

जनता दरबार में जहर खाने वाले ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडेय की इलाज के दौरान मैक्स अस्पताल में मौत हो गई है।
भाजपा कार्यालय में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के जनता मिलन कार्यक्रम चल रहा था जिसमे ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडेय फरयादी बन जहर खाकर पहुंच गया था। उसने आरोप लगाया कि वह नोटबंदी और जीएसटी से परेशान है। प्रदेश सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

कांग्रेस ने की पीड़ित परिवार को दस लाख की मदद की मांग
ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत की खबर से हल्द्वानी में माहौल गमगीन है। स्थानीय विधायक डॉ. इंदिरा हृदयेश ने सीएम त्रिवेंद्र रावत को फोन कर पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के तौर पर दस लाख रुपये की सहायता दिए जाने की मांग उठाई। साथ ही प्रकाश की पत्नी कमला पांडे को नौकरी दिए जाने की मांग की। डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी से परेशान होकर प्रकाश ने आत्महत्या जैसा कदम मजबूर होकर उठाया है। प्रकाश के दो बच्चों की स्कूल की फीस करीब 22 हजार अभी जमा होनी है।

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को जारी किया अलर्ट
वहीं मामले को लेकर पुुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को जारी किया अलर्ट। सीओ रैंक के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही हल्द्वानी और नैनीताल में भी सुरक्षा बड़ाई। एडीजी अशोक कुमार ने इसका सर्कुलर जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *