लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामवासी
UK Dinmaan
पाटीसैण: लोक निर्माण विभाग की कछुआ चाल का खामियाजा भुगत रहे ग्रामवासी। लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण के नाम पर आधी सड़क खोद सामान समेट लिया और पिछले एक वर्ष से सड़क की ओर झांकने की भी जहमत नहीं उठाई।
मामला प्रखंड एकेश्वर के अंतर्गत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में कोला-सिलड़ी-नानस्यूं मोटर मार्ग को स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके लिए करीब चार करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी। शासन से मिली मंजूरी के बाद लोनिवि प्रांतीय खंड पौड़ी ने सड़क के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया।
निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में सड़क की आस जगी, लेकिन जल्द ही उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। विभाग ने सड़क के एक-डेढ़ किलोमीटर हिस्से में कटान कार्य करने के बाद निर्माण कार्य रोक दिया। एक वर्ष बीत गया है, लेकिन आज तक विभाग ने अधर में लटकी इस सड़क की ओर झांकने की जहमत नहीं उठाई है। बताया जा रहा है कि विभाग व सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार के मध्य हुए विवाद के चलते सड़क का कार्य रुक गया।