राज्य सभा नहीं जायेंगे कुमार, सच कहने का मिला दण्ड
आम आदमी पार्टी की द्वारा राज्यसभा के लिए संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता राज्यसभा जाएंगे। इन नाम के ऐलान के बाद कवि और पार्टी नेता कुमार विश्वास ने अपना दर्द कुछ इस तरह बया किया। उन्होंने कहा कि मुझे सर्जिकल स्ट्राइक, टिकट वितरण में गड़बड़ी, जेएनयू समेत अन्य मुद्दों पर सच बोलने के लिए मुझे दंडित किया गया है। मैं इस दंड को स्वीकार करता हूं। कुमार ने पत्रकारों से कहा कि मुझे डेढ़ साल पहले अरविंद ने बुलाकार कहा था कि सर जी आपको मारेंगे लेकिन शहीद नहीं होने देंगे।
कुमार विश्वास ने कहा कि अरविंद और मेरी बीच सर्जिकल स्ट्राइक, अंतरिक भ्रष्टाचार को लेकर आंख फेरना हो, पंजाब में अतिवादियों के प्रति सॉफ्ट रहना हो, चाहे टिकट वितरणों में गड़बड़ियां मिली हो, कार्यकर्ता की उपेक्षा हो, चाहे सैनिक का विषय हो या जेएनयू का विषय हो मैंने जितने सच कहे उसका पुरस्कार मुझे दंड स्वरूप आज दिया गया है, जिसका मैं स्वयं के लिए आभार प्रकट करता हूं।
कुमार ने कहा कि देशभर में जो लाखों कार्यकर्ता मुझसे से स्नेह रखते हैं मैं उनका आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा कि सबको लड़ने पड़े अपने-अपने युद्ध, चाहे राजा राम हो या फिर गौतम बुद्ध। सबकी लड़ाईयां अकेली हैं। मैं अपनी लड़ाई लड़ रहा हूं और आप अपनी लड़ाई लड़ें।