बद्रीनाथ हिन्दुओं का नहीं हम मुसलमानो का है : मुफ्ती अब्दुल लतीफ
UK dinmaan
बद्रीनाथ है बदरुद्दीन शाह की मजार यह कहना है दारुल उलूम के मुफ्ती अब्दुल लतीफ का। इसको लेकर विवाद खडा हो गया है। सूत्रों के हवाले से उन्होंने एक स्थानीय समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में यह बात कही है। इसके बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया है।
सहारनपुर के एक मुफ्ती दारुल उलूम का मुफ्ती अब्दुल लतीफ ने बद्रीनाथ है बदरुद्दीन शाह की मजार बताकर विवाद खडा कर दिया है। उन्होंने हिन्दुओं को धमकी भरे अंदाज में खुले आम चुनौती देकर इसे मुसलमानों को सौंपने की बात कही है।
आपको बता दें कि सहारनपुर का एक मुफ्ती दारुल उलूम का मुफ्ती अब्दुल लतीफ का कहना है कि हिन्दुओ को कुछ नहीं पता, बद्रीनाथ हिन्दुओ का नहीं है, नाथ लगा देने से वो हिन्दू नहीं हो जाता, बद्रीनाथ असल में बदरुद्दीन शाह की मजार है, और मुसलमान अपना हक वापस लेंगे और हिन्दू जल्द से जल्द ये मजार हमे सौंप दे, यही अच्छा होगा।
बता दें कि कुछ दिनों से बदरीनाथ में एक समुदाय के लोगों को बदरीनाथ में गोमूत्र और गंगाजल पिलाकर वहा की पवित्रता को बनाए रखने का संकल्प दिलाया। उसके बाद सहारनपुर के एक मौलवी ने इस पर विवाद खडा कर अखबारों में बयान जारी किया कि बदरीनाथ उनका है और वहा नमाज अता करें। इस पर बदरीनाथ में गोमूत्र और गंगाजल का संकल्प दिलाने वाले स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि यह विवाद का विषय तो नहीं था लेकिन इसे जानबूझकर विवाद को पनपाया जा रहा है यह एक विशेष समुदाय के लोगों की चाल है।