शिक्षिका का कारनामा, अपने स्थान पर पढ़ाने के लिए रखा युवक
UK Dinmaan
एक ओर शिक्षा मंत्री आये दिन सुर्खियों में रहते हैं तो दूसरी ओर उत्तराखंड के शिक्षकों के नये -नये कारनामे सामने आ रहे हैं। ताजा मामला चमोली जिले का है जंहा पर शिक्षिका ने अपने स्थान पर एक युवक को मजदूरी पर पढ़ाने के लिए रखा हुआ था। रोज के तीन सौ रुपये दिहाड़ी पर रखे इस युवक का पता तब चला जब जिले के शिक्षा अधिकारियों ने स्कूल का औचक निरिक्षण किया। शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मामले के जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
मामला चमोली के गोपेश्वर का हैं। जंहा पर प्राथमिक विद्यालय लंगासू की प्रधानाध्यिापिका पर अपनी जगह दिहाड़ी पर युवक को पढाने के लिए रखने का आरोप हैं।
चमोली के जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) नरेश कुमार हल्दियानी के औचक निरिक्षण से मामला सामने आया। नरेश कुमार ने कर्णप्रयाग विकासखंड के प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें विकास खंड कर्णप्रयाग के प्राथमिक विद्यालय भकुंडा, जूनियर हाईस्कूल भकुंडा और प्राथमिक विद्यालय लंगासू का औचक निरीक्षण शामिल था। शिक्षा अधिकारी जब लंगासू पहुंचे तो वहां पर कार्यरत प्रधानाध्यापिका शशि कंडवाल विद्यालय में नहीं थीं। उन्होंने अपने स्थान पर एक अन्य युवक पढ़ाते हुए मिला। उसने बताया कि उसे मेडम यहां पढ़ाने के लिए पैसे देती हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के आदेश जारी कर दिये गये हैं।