सीएम खट्टर ने दी बुजुर्ग मोची आर्थिक सहायता
UK dinmaan
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुरुक्षेत्र के निकट अपने काफिले को रोक कर सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग मोची का हाल चाल जाना और उसे 50 हजार की आर्थिक सहायता दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र के निकट से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। जब मुख्यमंत्री की गाड़ी आर्य कॉलेज रोड पर पहुंची तो प्रताप मंडी चैक पर उन्होंने अचानक अपना काफिला रुकवा दिया। यहां रुक कर वे सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग मोची अजमेर सिंह के पास पहुंचे। सीएम को पास आता देख मोची भी हैरान दिखा और खड़ा हो गया।
सीएम खट्टर ने मोची से बातचीत की और इसके बाद उन्होंने अपने विवेकाधीन कोष से उसकी आर्थिक सहायता करते हुए 50 हजार रुपए दिए, साथ ही अजमेर सिंह को गले लगा लिया।
मोची से हाल-चाल जानने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सेवा ही उनका मर्म है और सेवा ही मेरा कर्म है। उन्होंने कहा कि वह जनसेवक हैं और जनसेवा करना ही उनका परम कर्तव्य है।