उत्तराखंड हिमाचल बॉर्डर पर मिली रहस्यमय गुफा
उत्तराखंड के देहरादून जिले के जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर के बुल्हाड़-गोरछा गांव के बाद अब उत्तराखंड-हिमाचल बार्डर पर स्थित सनेल कस्बे के पास प्राचीन गुफा का पता चला है।
हाइवे से सटी पहाड़ी के बीच मौजूद इस गुफा को पांडवकालीन बता रहे हैं। हालांकि, गुफा की प्राचीनता का पता लगाने के लिए अभी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण देहरादून की टीम सनेल नहीं पहुंची है। लेकिन, स्थानीय लोगों के बीच गुफा के महत्व को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं आम हैं। चकराता तहसील प्रशासन भी अब गुफा की लोकेशन जानने के लिए वहां टीम भेजने की तैयारी कर रहा है।
त्यूणी क्षेत्र के कुछ लोगों जब हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड को जोडने वाले जेपीआरआर हाइवे पर सनेल बार्डर की ओर घूमने निकले तो उनको वहां पहाड़ी के बीच यह रहस्यमय गुफा मिली।
रहस्यमय गुफा दस से पंद्रह मीटर गहरी है। गुफा तक जाने के लिए कोई पैदल मार्ग नहीं है। गुफा के अंदर चारों तरफ देवी-देवताओं की आकृतियां मौजूद हैं।
इस गुफा में शिवलिंग जैसी कई छोटी-बड़ी आकृतियां शामिल हैं। यह आकृतियां प्राचीन महत्व की प्रतीत होती हैं।