ताजमहल, भारतीय मजदूरों के खून-पसीने की मेहनत

UK Dinmaan

आगरा: विवादों के बीच आज योगी आदित्यनाथ ने ताज का दीदार किया। ताज का दीदार करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगरा आने पर उन्हीं लोगों को ऐतराज है जिन्होंने यूपी को बांट रखा है। उस समय विकास का काम नहीं करवाया अब पीड़ा सामने आ रही है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने विरासत भवन परिसर में सर्वप्रथम समर्थकों के साथ झाडू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा। योगी ने स्वयं प्रदेश के विधायकों, अधिकारियों और पार्टी के 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्किंग में सफाई की। पीले दस्ताने, सफेद टोपी और प्रदूषण रोधी मास्क पहने योगी ने खुद भी झाडू लगाई। ऐसा माना जा रहा है कि अपनी पार्टी के नेताओं की टिप्पणियों के कारण उपजे विवादों को शांत करने के प्रयास में आदित्यनाथ यहां आए हैं।

ताज को भारतीय मजदूरों के खून-पसीने से तैयार इमारत बताकर ताजमहल विवाद को शांत किया और सीएम योगी ने ताजमहल को देखने का भी ऐलान किया था। जिससे पर्यटन जगत के कई दिग्गजों को आशा है कि मुख्यमंत्री के दौरे से इस विवाद पर विराम लग जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *