मंत्री रेखा के पति की बढ़ी मुश्किलें, हिस्ट्रीशीटर रिकार्ड खंगालेगी पुलिस

UK Dinmaan

महिला एवं बाल विकास कल्याण राज्य मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू की नौकर की किडनी निकलवाकर दूसरी पत्नी को लगाने के आरोप में परेशानिया बढ गई।

पीड़ित ने एसएसपी नैनीताल को पूर्व लिखित शिकायत सौंपी। बरेली के ग्राम जशनपुर, थाना शेरगढ़ निवासी नरेश गंगवार के पत्र से प्रशासन एवं शासन स्तर पर भी हड़कंप मचा हुआ है।

बरेली के हिस्ट्रीशीटर गिरधारी लाल साहू के खिलाफ आपराधिक मामला धोखाधड़ी से किडनी निकालने का तब सामने आया जब पीड़ित ने एसएसपी नैनीताल को एक दिन पूर्व लिखित तहरीर सौंपी। साहू के यहां सुपरवाइजर रहे नरेश ने सीधा आरोप लगाया है कि साहू ने धोखे में रखते हुए श्रीलंका ले जाकर उसकी किडनी निकलवा ली और दूसरी पत्नी वैजयंतीमाला को ट्रांसप्लांट कर दी। साहू और उसका बेटा धर्मेंद्र मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

दरअसल राज्य गठन के बाद से ही साहू की सक्रियता यहां बढ़ गई थी। सोमेश्वर से राजनीति में उसने पत्नी रेखा आर्य को सक्रिय कर दिया। 2012 में विधानसभा चुनाव के दौरान साहू पर अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी। इसके बाद से जमीन से जुड़े मामलों में भी साहू की संलिप्तता के मामले सामने आते रहे हैं। मार्च 2016 में राज्य में सत्ता के संग्राम के दौरान रेखा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद 2017 में वह फिर भाजपा से विधायक बनी और वर्तमान में महिला एवं बाल विकास कल्याण राज्य मंत्री भी हैं। किडनी चोरी प्रकरण में पति का नाम सामने आने के बाद रेखा का कहना है कि मामले की जांच होनी चाहिए। जबकि साहू ने नरेश के सभी आरोपों को निराधार बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *