टूटेगा सचिन का आशियाना
UK Dinmaan
मसूरी: सचिन तेंदुलकर के नजदीकी दोस्त संजय नारंग के मसूरी स्थित बैंक हाउस की इमारत के अवैध निर्माण पर कैंट बोर्ड कार्रवाही कर सकता है। पूर्व सूचना के अनुसार कैंट बोर्ड ने अवैध निर्माण तोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। पुलिस फोर्स के उपस्थिति में अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा।
बता दें कि बैंक हाउस की इमारत को अवैध निर्माण साबित करने की लड़ाई में कैंट बोर्ड को करीब तीन साल से ज्यादा लड़ रहा है। हाल में ही नैनीताल हाईकोर्ट ने कैंट बोर्ड के पक्ष में फैसला सुनाते हुए संजय नारंग के द्वारा निर्माण किए गए निर्माण को अवैध बताते हुए ध्वस्त करने के आदेश दिय थे। नारंग को सुप्रीम कोर्ट से भी उनको राहत नहीं मिली।
सुप्रीम कोर्ट ने भी कैंट बोर्ड लंढौर के पक्ष में संजय नारंग को आखिरी नोटिस भेजते हुए अवैध निर्माण तोड़ने का निर्णय लेते हुए संजय नारंग को 12 दिन के भीतर आशियाना खाली करने के निर्देश दिए। संजय नारंग और सचिन खास दोस्त हैं। ऐसे में सचिन जब भी मसूरी में छुट्टियां मनाने आते हैं तो इसी हाउस में ठहरते हैं। इसे सचिन का पसंदीदा आशियाना के नाम से जाना जाता है।