दून में बारिश का कहर
UK Dinmaan
देहरादून। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश का असर रविवार को देहरादून के चूक्खुवाला में देखने को मिला। देहरादून में लगातार हो रही बारिश के चलते शनिवार रात लगभग तीन बजे के आस-पास मकान का एक पुश्ता टूट गया, पुश्ते के साथ ही मकान का एक हिस्सा भी टूट गया और सारा मलबा टीन शेड के ऊपर गिर गया। टीन शेड के कमरे के अंदर राम बहादुर के बेटे दीपक (14) और विनोद (16) सो रहे थे। दोनों ही बच्चे टीन शेड और मलबे में दब गए। एसडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू कर घंटों की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को मलबे से बाहर निकाला। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत खतरे से बाहर है।
एसपी सिटी प्रदीप राय के मुताबिक संडे बाजार में चैकीदारी करने वाले मूल रूप से नेपाल निवासी राम बहादुर परिवार के साथ चुक्खूवाला में महावीर प्रसाद के यहां किराये पर रहते हैं। उनके कमरे की छत टीन शेड की है, जबकि उनके कमरे के ठीक ऊपर दिनेश बहुगुणा का मकान है।
एसपी सिटी ने बताया कि सवा तीन बजे हादसे की सूचना मिली। एसडीआरएफ और दमकल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया। दोनों बच्चे मलबे और आरसीसी बीम के नीचे दबे थे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब पौने पांच बजे विनोद को बाहर निकाल लिया और दून अस्पताल पहुंचाया। वहीं पौने सात बजे दीपक को भी बाहर निकाला लिया गया, लेकिन अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।