महामहिम ने किये बाबा केदार के दर्शन
Uk Dinmaan
रुद्रप्रयाग : महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सपरिवार भगवान केदारनाथ व भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। महामहिम के साथ राज्यपाल डा कृष्ण कान्त पाल तथा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत भी बाबा केदार के दरबार में पहुंचे।
खराब मौसम के चलते राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे के सकुशल संपन्न होने के बाद शासन प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
आज सुबह करीब 7.00 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेना के हेलीकॉप्टर से देहरादून से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। लगभग सुबह 7.56 मिनट पर राष्ट्रपति सेना केदारनाथ मंदिर के हेलीपैड पर उतरा। राष्ट्रपति ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और रूद्राभिषेक किया। मंदिर समिति ने राष्ट्रपति को पारम्परिक पकवान रोट और अरसे रिगांल की टोकरी में भेंट की।
इसके बाद राष्ट्रपति ने यहां से उन्होंने गौचर के लिए उड़ान भरी। गौचर में कुछ देर आराम करने बाद वह बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने सपरिवार भगवान बदरी विशाल की पूजा की।