‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के तहत नई पहल नवजात की सेल्फी भेजो
UK Dinmaan
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सरकार एक और पहल करने जा रही हैं। योजना के तहत नवजात बेटी के साथ सेल्फी खींचकर भेजने पर परिवार को मिलेगी वैष्णवी किट, जिसमें नवजात बेटी के उपयोग की वस्तुएं के साथ सरकार परिवार को बधाई संदेश भी भेजेगी। साथ ही माता-पिता का बीमा भी होगा।
विभागीय मंत्री रेखा आर्य के अनुसार योजना में किसी भी परिवार में बेटी के जन्म लेने पर परिजन उसके साथ सेल्फी खींचकर भेजेंगे। जिस हेतु एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। सेल्फी मिलते ही संबंधित परिवार को बधाई संदेश भेजा जाएगा कि उसने बेटी नहीं बल्कि सृष्टि को जन्म दिया है।
टोल फ्री नंबर पर मैसेज भेजने पर तत्काल डॉक्टर अथवा एएनएम वहां पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के तहत योजना की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं। जल्द ही इसे लांच किया जाएगा।