सिंधु ने जीता कोरिया ओपन सुपर सीरीज
UK dinmaan : ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु ने विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को रोमांचक फाइनल मुकाबले में हराकर कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब जीता। 22 वर्षीय सिंधु ने आठवीं रैंक की जापानी खिलाड़ी ओकुहारा को एक घंटे 23 मिनट तक चले मैच में 22-20, 11-21, 20-18 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ उन्होंने ओकुहारा से पिछले महीने ग्लास्गो में विश्व चैंपियनशिप में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया।