भारतीय रेल इतिहास का नया अध्याय, बुलेट ट्रेन
गुजरात: जापान के पीएम शिंजो आबे और नरेंद्र मोदी ने साबरमती स्टेडियम ग्राउंड में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बताया कि जापान ने 88 हजार करोड़ का लोन सिर्फ 0.1% ब्याज दर पर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा आबे जैसा दोस्त और बैंक नहीं मिलेगा। इससे पहले शिंजो आबे ने अपनी स्पीच की शुरुआत नमस्कार से की। आबे ने कहा- दो साल पहले उन्होंने बुलेट ट्रेन और न्यू इंडिया का फैसला लिया। मैंने और जापानी कंपनियों ने उनके सपने को पूरा करने के लिए प्रतिज्ञा ली है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा दोस्त, ऐसा बैंक नहीं मिल सकता जो बिना ब्याज के ही लोन दे और जिसे 10-20 नहीं 50 साल में चुकाना पड़े। भारत को ऐसा दोस्त मिला है, जिसने बुलेट ट्रेन के लिए 88 हजार करोड़ सिर्फ 0.1% ब्याज दर से बुलेट ट्रेन के लिए देने का फैसला किया है।
वहीं विपक्ष पर निशान साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष वाले पूछते थे कि मोदी जी बुलेट ट्रेन कब लाएंगे। अब जब लाना शुरू किया तो लोग पूछ रहे हैं कि क्यों लाएं। बुलेट ट्रेन जापान की ओर से भारत को दी गई एक बहुत बड़ी सौगात है।
वही जापानी प्रधानमंत्री ने किया कि गुजरात मुझे बहुत पसंद है। अगली बार जब भारत आऊं तो बुलेट ट्रेन की खिड़की से मोदीजी के साथ गुजरात के नजारे देखूंगा। बुलेट ट्रेन भारतीय रेल के 160 साल पुराने इतिहास में एक नया अध्याय की शुरूआत के रूप में देखा जा रहा है।