पैदल पुजाल्डी गांव में पहुंचीं डीएम, जानी ग्रामीणों की समस्याएं
टिहरी की जिलाधिकारी ने तीन किलोमीटर पैदल पहुंचकर गांव पुजाल्डी में सुनी गांव वासियों की समस्याए। अपने गांव में डीएम साहिबा को देख गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं था। ग्रामीणों ने उनकी आवभगत में स्थानीय व्यंजन परोस। इसके बाद डीएम ने ग्रामीणों को विभिन्न विकासपरक योजनाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी के पहुंचने के बाद पीछे-पीछे विभागों के अधिकारी भी वहां पहुंच गए। जिलाधिकारी ने मौके पर ही जल संस्थान और ऊर्जा निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के जिन तोकों में विद्युत-पानी की समस्या है उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें।