दून में किडनी रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
देहरादून : उत्तराखंड में लालतप्पड़ क्षेत्र में चल रहे डेंटल कॉलेज में बड़े किडनी रैकेट का खुलासा पुलिस ने किय। देहरादून और हरिद्वार पुलिस ने लाल तप्पड़ क्षेत्र में चल रहे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में छापेमारी के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने मुताबिक डेंटल कालेज में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में पैसों के लालच में किडनी का खेल खुले आम चल रहा था। पुलिस ने कोलकाता निवासी महिला कृष्णा दास और पुरुष शेख अली खान की शिकायत के बाद अस्पताल में चल रहे इस खेल का पर्दाफाश किया
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक गाड़ी से एक महिला और पुरुष को बरामद किया जिन्हें दिल्ली ले जाया रहा था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि महिला और पुरूष ने साढ़े तीन से चार लाख में किडनी बेची थी। जिसकी पेमेंट उन्हें दिल्ली में मिलनी है।
वहीं पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही अस्पताल के डॉक्टर फरार बताये जा रहे है। लालतप्पड़ क्षेत्र में चल रहे डेंटल कॉलेज में यह प्राइवेट हॉस्पिटल मौजूद है। अस्पताल में छापेमारी के दौरान एसएसपी निवेदिता कुकरेती खुद भी मौजूद रहीं। अभी पुलिस अस्पताल में जांच कर रही है।