केदारनाथ आपदा घोटाले की होगी जांच
देहरादून। उत्तराखण्ड में 2013 की आपदा के बाद किये गये पुनर्निर्माण कार्यों में आये करोड़ों के घटालों की जांच के आदेश सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने आखिकार दे दिए। साल 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त पुलों और सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र ने 300 करोड़ रुपये जारी किए थे। आपदा पुर्ननिर्माण में जिला उत्तरकाशी में सबसे बड़ा घपला सामने आया जिसमें एक काम के नाम पर ही दो बार पैसा निकला गया है। जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारीयों की मिलीभगत हो सकती है। हालाँकि मामले की अभी जांच की जानी है। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जांच के आदेश दे दिए है। विस्तृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोनिवि के कुछ इंजीनियरों के मुखर होने के बाद जांच के आदेश करने पड़े हैं, अन्यथा शासन इस मामले में ठंडे बस्ते में डालने के मूड में था। फिलहाल विभागीय अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।