डेरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान लैपटॉप समेत कई संदिग्ध चीजें बरामद
सिरसा: डेरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान पांच लड़के मिले, सिक्के और लैपटॉप समेत कई संदिग्ध चीजें बरामद हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में आज पैरामिलिट्री और पुलिस जवानों का तलाशी अभियान शुरू हो गया है। आज राम रहीम की दुनिया का पूरा सच सामने आने जा रहा है और सर्च ऑपरेशन के लिए 41 पैरामिलिट्री कंपनियां, 4 आर्मी की टुकड़ियां, 4 जिलों की पुलिस और एक डॉग स्क्वॉड शामिल हैं।
यह सर्च ऑपरेशन पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर की अगुवाई में शुरू किया गया है। किसी भी प्रकार की हिंसा से बचने के लिए इलाके के आस-पास के कर्फ्यू लगा दिया गया है और इस पूरे सर्च ऑपरेशन की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
सर्च ऑपरेशन टीम को डेरे के अंदर से एक ब्लैक कलर की लग्जरी कार मिली है। कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं है। इसके साथ ही डेरे से काफी मात्रा में दवाइयां भी मिली हैं। इन दवाइयों पर किसी तरह का कोई लेबल नहीं लगा है। टीम को आश्रम में एक ओबी वैन भी मिली है।