महाराज ने ली सिचाईं विभाग की बैठक
देहरादून : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा , सभागार में सिंचाई विभाग की बैठक की। बैठक में जमरान, साग बांध , लखवाड़ परियोजना के कार्य सिंचाई विभाग से कराया जाये ये मांग की गई। सिंचाई विभाग ने बैठक में विभाग की कालोनी में अवैध कब्जा तथा भवन की स्थिति जीर्णशीर्ण का मुद्दा उ़ठाया गया और अवैध कब्जा हटाने के साथ ही भवन की स्थिति ठीक की जाये ये मांग की गई। मांग में 1843 में स्थापित राजकीय उद्योगशाला से अन्य विभाग के कार्य किये जाने की मांग रखी गई। आश्वासन में इसे पायलट प्रोजैक्ट के रूप में लाने को कहा गया है।
बैठक में सिंचाई अनुसंधान विभाग रूड़की से विभाग सहित , अन्य विभागों के कार्य की भी टेस्टिंग कार्य कराये जाने की मांग की गई इतना ही नहीं मांग में ये भी कहा गया है कि झीलों का अनुरक्षण सिंचाई विभाग करता है , लेकिन इसका उपयोग मत्स्य विभाग भी कर रहा है इसलिए इसका राजस्व सिंचाई विभाग को प्राप्त होनी चाहिए। इस पर आनुपतिक आधार , प्रतिशत पर राजस्व बंटवारे पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में रखी गई समस्त मांगो में सिचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सभी समस्या का सकारात्मक हल जल्द ही निकला जाएगा।