“त्रिवेंद्र जी ऐसा नहीं होता है… ऐसे नहीं चलती है सरकार . मेयर विनोद चमोली
देहरादून। ठेके के विरोध में मेयर और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली डीएम से भिड़ गये और फिर डी एम कि शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री से उनकी तीखी नोंक झोक हुई।
दरअसल स्थानीय लोग शराब का ठेका के विरोध में डीएम का घेराव करने कलेक्ट्रेट पहुंचे तो थोड़ी देर बाद मेयर और धर्मपुर के विधायक भी वहां पहुंच गए लेकिन ज़िलाधिकारी एसए मुरुगेशन अपने ऑफ़िस में थे ही नहीं और मेयर के कई बार बताने के बावजूद डेढ़ घंटे बाद वहां पहुंचे.
डीएम के पहुंचते ही विनोद चमोली और डीएम के बीच तीखी बहस हो गई. उन्होंने वहीं से मुख्यमंत्री को फ़ोन लगाया और डीएम के बर्ताव की शिकायत की.
मेयर ने डीएम के देर से आने की बात कही तो मुख्यमंत्री ने बताया कि डीएम मीटिंग में बिज़ी थे. चमोली का कहना था कि वह महज़ डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर थे और पंद्रह मिनट के लिए आ सकते थे.
सीएम से गर्मागर्म बातचीत के दौरान चमोली ने कहा, “त्रिवेंद्र जी ऐसा नहीं होता है… ऐसे नहीं चलती है सरकार… वह आपके सामने आपके प्रधान को घसीटकर गाड़ी में डाल रहे हों और आप बैठे रहें….”
मेयर ने सीएम को यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले पर आबकारी मंत्री प्रकाश पंत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से भी बात की थी और पहले सीएम को भी फ़ोन मिलाया था लेकिन उन्होंने उठाया नहीं.
बहरहाल इस हाई प्रोफ़ाइल ड्रामे के घंटे भर के अंदर ही दौड़वाला में शराब के ठेके को रद्द कर दिया गया.