टेस्ट और वनडे के बाद T20 में भी किया ‘क्लीन स्वीप’
भारत ने बुधवार को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एक मात्र टी-20 मैच में मेजबान श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेहमान टीम ने चार गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 82 रन बनाए. मनीष पांडे ने नाबाद 51 रनों का योगदान दिया. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी भी की. इससे पहले श्रीलंका ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए थे. दिलशान मुनावीरा ने सर्वाधिक 53 रनों का योगदान दिया था वहीं अंत में अशन प्रियंजन ने 40 रनों का पारी खेली. भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए. कुलदीप यादव को दो सफलताएं मिलीं. भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला.