पत्रकार लंकेश हत्या , सियासी पारा गर्म , कांग्रेस के निशाने पर पीएम
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद देश में सियासी पारा गर्म हो गया है। कांग्रेस ने जहां इस हत्याकांड को लेकर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है, वहीं भाजपा ने भी तल्ख तेवर अपना लिए हैं।
इसके अलावा वामपंथी दलों ने भी भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथों लिया है। इसके साथ ही कर्नाटक सरकार ने गौरी हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का एलान किया है। उधर, केंद्र सरकार ने इस मामले का रपट तलब की है
कांग्रेस ने गौरी लंकेश की हत्या की कड़ी भर्त्सना की है, वहीं देश का माहौल खराब करने के लिए भाजपा की सरकारों को दोषी ठहराया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
सोनिया गांधी ने कहा कि यह घटना इस बात की भयावह याद दिलाती है कि असहिष्णुता और कट्टरता हमारे समाज में अपना सिर उठा रही है। ऐसा तो यूपीए सरकार के कार्यकाल में कभी नहीं हुआ।इस बीच हत्या के मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से वारदात के बारे में रिपोर्ट मांगी है। गृह सचिव राजीव गौबा ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर कर्नाटक सरकार से इस मामले की रिपोर्ट तलब की है।