प्रचंड जीत के लिए पीएम ने जनता का जताया आभार
नई दिल्ली। भाजपा ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली है. पार्टी को उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी जीत मिली है. इसी के चलते भाजपा मुख्यालय पहुंचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत के लोकतंत्र का उत्सव है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज उत्साह और उत्सव का दिन है। ये उत्सव भारत के लोकतंत्र के लिए है। मैं चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बधाई देता हूं। उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। खास कर हमारी माताओं बहनों और युवाओं ने जिस तरह से बीजेपी को समर्थन दिया है। वो बहुत बड़ा संदेश है। फर्स्ट टाइम वोटर्स ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया और बीजेपी की जीत पक्की की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, चुनाव के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझसे वादा किया था कि इस बार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगीं हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपने वादे को पूरा करके दिखाया है। मैं अपने कार्यकर्ताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करूंगा, जिन्होंने इन चुनावों में कड़ी मेहनत की है।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीजेपी गरीब को भरोसा देती है, मैं गरीब का हक उसके घर तक पहुंचाएं बिना चौन से बैठने वाला नहीं हूं। पहले जनता को हर एक काम के लिए खूब कष्ट झेलना पड़ता था। उन्होंने कहा, भाजपा पर विश्वास ही सबको एक ही माला में पिरोने का काम कर रही है। भाजपा को चारों दिशाओं से आशीर्वाद मिला है। उत्तराखंड़ में भी भाजपा ने नया इतिहास रचा है। पीएम ने कहा कि बीजेपी के वोट शेयर में वृद्धि हुई है। गोवा में सारे एग्जिट पोल गलत साबित हो गए।