पारी घोषित करने पर रोहित शर्मा और द्रविड़ पर उठे सवाल तो जडेजा ने कहा पारी घोषित करने को मैंने ही कहा था
मोहाली। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आसानी से शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना दोहरा शतक पूरा कर सकते थे। वह 175 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर रोहित के अलावा कोच राहुल द्रविड़ को भी निशाना बनाया गया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद अब जडेजा ने खुद इसकी सच्चाई बताई।
इस भारतीय ऑलराउंडर ने बताया कि पारी घोषित करने का संदेश उन्होंने ही भेजा था। रवींद्र जडेजा ने कहा कि वह चाहते थे कि उनकी टीम भी इस ‘वैरिएबल बाउंस और टर्न’ का फायदा उठा सके. जडेजा ने 228 गेंदों पर 175 रन बनाए और नाबाद लौटे. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया. जडेजा ने अपने करियर का सर्वाेच्च स्कोर भी बनाया। उनकी शानदार पारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट पर 574 रन पर पारी घोषित की।
जडेजा ने अपनी नाबाद पारी में 17 चौके और 3 छक्के जड़े. जडेजा के पास दोहरा शतक जड़ने का मौका था लेकिन इस खिलाड़ी ने कहा कि वह जानते थे कि यह पारी घोषित करने का आदर्श समय था. उन्होंने कहा कि इससे ही उन्हें प्रतिद्वंद्वी टीम को मुश्किल परिस्थितियों में एक सेशन खिलाने का मौका मिलता। जडेजा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘मैंने उन्हें (टीम) बताया कि पिच पर ‘वैरिएबल बाउंस’ है और गेंदों ने भी टर्न करना शुरू कर दिया है। इसलिए मैंने एक संदेश भेजा कि पिच से कुछ मदद हासिल की जा सकती है। मैंने सुझाव दिया कि हमें अब उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतारना चाहिए।