धामी ने हरीश रावत पर कसा तंज, कहा- मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देख रहे

दून। मतदान संपन्न होने के बाद भी भाजपा और कांग्रेस नेताओं के वार पलटवार की जंग जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हरीश रावत दिन में सपने देख रहे हैं। प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सत्ता में आ रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरीश रावत के उस दावे को जिसमें उन्होंने कांग्रेस को 48 से 50 सीटें मिलने और खुद के मुख्यमंत्री बनने की बात कही है, पर तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देख रहे हैं। लेकिन उनके यह सपने सच होने वाले नहीं हैं। प्रदेश में भाजपा फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है।

भाजपा विधायकों द्वारा पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने और भीतरघात की आ रही खबरों के बारे में मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि भाजपा का कुनबा बहुत बड़ा है, ऐसी छोटीकृछोटी बातें होती रहती है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता, प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को ऐसी खबरों से विचलित होने की जरूरत नहीं है। वह संयम बनाए रखें और 10 मार्च को होने वाली मतगणना का इंतजार करें, सब कुछ ठीक होने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं, नेताओं यहां तक कि पन्ना प्रमुखों तक सभी ने मेहनत की है। उन्होंने कहा कि भाजपा फिर सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ वापस आ रही है और हमारी सरकार बनने जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो शिकायतें कर रहे हैं उनकी बात भी सुनी जाएगी तथा सच्चाई का पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव से पूर्व और चुनाव के दौरान पूरे राज्य का दौरा किया है लोगों का आशीर्वाद भाजपा के साथ है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत को उनकी पार्टी ने न तो मुख्यमंत्री का चेहरा ही घोषित किया है और न ही कांग्रेस चुनाव जीतने वाली है। हरीश रावत दिन में सपने देख रहे हैं जो कभी पूरे होने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत जो बड़ीकृबड़ी बातें कर रहे हैं 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद कहीं नजर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत का दावा और सरकार बनाने व मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वाले हरीश रावत पहले खुद तो चुनाव जीत लें। 2017 में भी वह दोकृदो सीटों से चुनाव लड़े थे और कहीं से भी नहीं जीत पाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *