हरक को लेकर कांग्रेस में रार, अनुकृति को मिल सकता है टिकट
दून। कांग्रेस हरक सिंह रावत की वापसी को लेकर हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। हरक के कांग्रेस में वापसी को लेकर कांग्रेस पार्टी खेम में बंटी नजर आ रही है। एक खेमा हरक के पक्ष में खड़ा है तो दूसरा उनके विरोध में है। हरक की कांग्रेस में वापसी को लेकर हरीश रावत सबसे बड़ी बाधा थे, उनकी मांग थी की हरक पहले 2016 में किये गये बगावत के लिए माफी मांगे। हरक सिंह रावत के यह कहने पर की हरीश रावत मेरे बड़े भाई है और मैं उनसे एक नहीं 1000 बार माफी मांगने को तैयार हूं। हरीश रावत की नाराजगी हरक के प्रति कुछ कम हुई।
सूत्रों की मानें तो हरक की कांग्रेस में वापसी का फैसळा हाई कमान को ही लेना है।
ऐसे में कांग्रेस हाईकमान किसी भी प्रकार को ऐसा फैसला नहीं लेना चाहता जिससे पार्टी को नुकसान हो। कांग्रेस हाईकमान बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रहा है।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस एक तीर से दो निशाने साद रही है। खबर है कि कांग्रेस पार्टी हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुंसाई को टिकट देने को मन बना चुकी है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस हाईकमान अनुकृति गुंसाई को लैंसडाउन सीट से मैदान में उतार सकती है। अनुकृति को टिकट देकर कांग्रेस महिला कार्ड भी खेल सकती है। जो कि कांग्रेस की प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सरिता आर्य के भाजपा में जाने के बाद एक पक्ष कमजोर पड़ गया है।
वहीं दूसरी तरफ हरक के कद और दूसरे खेमे से नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस हरक को विधान सभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाकर उनके राजनैतिक अनुभव का लाभ अधिक से अधिक सीटों पर ले सकती है साथ ही हरक को लोकसभा पौड़ी में उताने का आश्वासन दे सकती है।