यूपी चुनाव से पहले एक मंत्री, तीन एमएलए के इस्तीफे से भाजपा में मचा हड़कंप

नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से एक महीने से भी कम समय पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा। उत्तरप्रदेश के श्रम, रोजगार और समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बांदा की तिंदवारी सीट से भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति तथा बिल्हौर से भाजपा विधायक भगवती सागर ने भी इस्तीफा दे दिया है।

इसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके कहा कि आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।

समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य और अन्य नेताओं का अपनी पार्टी में स्वागत किया। इस बीच एक और बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा (शाहजहांपुर) ने कहा है कि वह उचित समय पर बीजेपी छोड़ देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *