फिजिक्स वर्ल्ड कप में दून की आराध्या का हुआ चयन
दून। उत्तराखंड देहरादून के दून स्कूल में पढ़ने वाली आराध्या जैन ने ऐसा कारनामा किया है कि उनके परिवार से लेकर शिक्षक तक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
दरअसल, आराध्या 35वें अंतर्राष्ट्रीय युवा में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। कक्षा 9 में पढ़ने वाली इस छात्रा ने 5 छात्रों की भारतीय टीम के लिए क्वालीफाई किया। इस साल यह टूर्नामेंट जुलाई में रोमानिया के टिमिसोआरा में आयोजित किया जाएगा। इसे फिजिक्स वर्ल्ड कप के नाम से भी जाना जाता है।
टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष 5 छात्रों का चयन इंडियन यंग फिजिसिस्ट एंड टूर्नामेंट में 3 कठिन राउंड के बाद किया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय युवा भौतिकी टूर्नामेंट दुनिया के सबसे सम्मानित और प्रतिष्ठित वार्षिक भौतिकी प्रतियोगिताओं में से एक है जो 17 गैर-परीक्षा अनुसंधान समस्याओं पर केंद्रित है। यह जुलाई के अंत में वार्षिक रूप से प्रकाशित होते हैं. टूर्नामेंट के दौरान, फिजिक्स फाइट्स नामक चर्चा-आधारित सत्र आयोजित किए जाते हैं और टीमों के प्रदर्शन का फैसला विशेषज्ञ भौतिकविदों द्वारा किया जाता है।