जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र गोपेश्वर ने विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग जनों को किया सम्मानित
गोपेश्वर। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र गोपेश्वर चमोली द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रोजगार के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग जनों को सम्मानित किया गया साथ ही जनपद के अन्य प्रतिभागी दिव्यांग जनों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
शार्प विकलांग समिति के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह नेगी ने कहा कि दिव्यांग को समाज से हर तरह का सहयोग मिलना चाहिए। उन्हें सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेकर जीवन को खुशहाली से जीना चाहिए। दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद चमोली के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री गुमान सिंह राणा एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली उमा रावत उपस्थित रहे साथ ही समाज कल्याण विभाग के सहायक समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र सिंह नेहरू युवा केंद्र के जिला परियोजना अधिकारी देवेंद्र दानू जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के परामर्शदाता अरविंद बिष्ट जिला दिव्यांग पुनर्वास के नोडल अधिकारी बृजमोहन सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।